IND vs SA 1st ODI: Live Update: Rain and Wet ground delays toss at Dharamsala ODI | वनइंडिया हिंदी

2020-03-12 9

A wet outfield coupled with the arrival of rain just before the toss has delayed the start of proceedings in Dharamsala. If and when the match starts, India will be eyeing to forget their recent drubbing in New Zealand when they meet South Africa for the 1st of a series of 3 ODIs in Dharamsala on Thursday.

बारिश की वजह से फिलहाल पूरे मैदान को कवर से ढका गया है। ग्राउंड स्टाफ भी मुस्तैदी से लगे हुए हैं। अब सबकी नजर बादलों और बारिश के रुकने पर है।भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला अब से कुछ देर बाद धर्मशाला में खेला जाना है। धर्मशाला में सुबह 3 बजे भी बारिश हुई थी लेकिन इस वक्त धुप खिली हुई थी, आसमान पर बादल छाए हुए हैं लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि मौसम ऐसा ही बना रहा तो मैच वक्त पर शुरू नहीं हो पाएगा।

#INDvsSA #1stODI #DharamsalaODI